सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेलवे नहीं देगी नौकरी; सपने चकनाचूर रेलवे के इन पदों पर अब कभी नहीं होगी भर्ती!

रेलवे जॉब अपडेट: ये खबर लाखों युवाओं के हौसलों को तोड़ने वाली है। रेलवे ने 72 हज़ार पदों को किया समाप्त। रेलवे के इन पदों पर अब कभी नहीं होगी भर्ती जिससे रेलवे के परीक्षार्थी के सपने हुए चकनाचूर। रेलवे ने जिन 72 हज़ार पदों को स्थाई तौर पर समाप्त कर दिया है।
Now these posts of railway will never be recruited!
               Image source-google 
उस पद तैयारी करने वाले स्टुडेंट्स की संख्या करोड़ों में है। बहुत सारे लोग सरकारी नौकरी में चपरासी की नौकरी के लिए भी 5 से 7 साल तक अपने घर से दूर रहकर तैयारी करते रहते हैं। ऐसे में रेलवे द्वारा 72 हज़ार पदों को समाप्त कर देना वो भी ऐसे समय में जब बेरोजगारी आजाद भारत में अपने चरम सीमा पर है। आइए जानते हैं ऐसे कौन कौन से पद हैं जिन्हें समाप्त कर दिया गया है।
Now these posts of railway will never be recruited!
          Image source-google
उसके बाद सबसे ज्यादा ग्रुप-C के पद को समाप्त कर दिया गया है। अभी 72 हज़ार पदों को समाप्त किया गया है और आने वाले सालों में 1 लाख पद और समाप्त किया जाएगा। 
जो पद समाप्त कर दिया गया वो है: चपरासी, वेटर, स्वीपर, माली, प्राथमिक विद्यालय में टीचर, यानी रेलवे के जो स्कूल होते हैं उनमें अब टीचर की भर्ती नहीं होगी। इन सब पदों को गैर जरूरी पद बोलकर रेलवे ने ख़त्म कर दिया है। 
Now these posts of railway will never be recruited!
           Image source-google
क्या कारण बता कर रेलवे ने ऐसा किया: इन पदों को समाप्त करने के पीछे जो कारण बताए गए हैं टेक्नोलॉजी में बदलाव। जी हां रेलवे ने टेक्नोलॉजी को रीजन बताते हुए इन 72 हज़ार पदों को समाप्त किया है।
ऐसे कौन कौन से पद हैं जिनके लिए आउटसोर्सिंग यानी ठेका पर नौकरी दी जाएगी: जिन पदों के लिए भर्ती तो की जाएगी लेकिन आउटसोर्सिंग यानी ठेके पर वो पद हैं खान- पान, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, टेक्नीशियन, कोच सहायक, बुकिंग क्लर्क आदि पद ठेके पर पहले से ही दिया जा चुका है। इन पर अब भर्तियां नहीं होगी। रेलवे ने माना है की हमारी कमाई का एक बड़ा हिस्सा वेतन और पेंशन में चला जाता है। इसलिए इन पदों के विकल्प पर काम किया जाएगा।
Now these posts of railway will never be recruited!
              Image source-google
 रेलवे ने कौन से 72 हज़ार पदों को स्थाई तौर पर समाप्त कर दिया है: 72 हज़ार पदों में सबसे ज्यादा जो पद समाप्त कर दिया है वो है चपरासी का। यानी ग्रुप-डी का पद सबसे ज्यादा समाप्त किया गया है।
रेलवे मंत्रालय अभी तक 13 लाख से अधिक भारतीय को नौकरी दे चुका है। भारत में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली रेलवे अब निजीकरण की ओर अग्रसर हो गई है। 
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...